सीकर Abhayindia.com फतेहपुर इलाके में चूरू-सालासर हाइवे पर आज दोपहर हुए एक्सीडेंट के बाद भभकी आग में छह जने जिंदा जल गए। घटना के अनुसार, तेज गति से चल रही कार एक चलते ट्रक में पीछे से घुस गई। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में दो बच्चों सहित छह लोग जिंदा जल गए।
बताया जा रहा है कि ट्रक में रूई भरी हुई थी। कार यूपी नंबर की बताई जा रही है। हादसे की तस्वीर दिल दहला देने वाली हैं। हादसे की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। हालांकि अभी जले हुए लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।