








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के जसरासर थाना क्षेत्र में चार महीने पहले एक नाबालिग बालिका का किडनैप करने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी साधासर निवासी संतलाल मेघवाल पुत्र चैनाराम मेघवाल को अदालत के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार, परिवादिया ने 25.12.2023 को थाने में उपस्थित थाना होकर लिखित रिपोर्ट दी कि मेरी नाबालिग पुत्री को संतलाल पुत्र चैनाराम मेघवाल निवासी साधासर बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। जिस पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की गई। दौराने तलाश अपहृत बालिका को पाली से दस्तयाब किया गया।
कार्यवाही करने वाली टीम
- संदीप कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर।
- कैलाश कानि पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर।
- सुमित कुमार कानि पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर।





