








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में दंतौर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट कर उनके पास से एक देशी कट्टा 12 बोर व देशी पिस्टल मय 06 जिन्दा कारतूस बरामद किए है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ओमप्रकाश गोदारा पुत्र तेजाराम जाट उम्र 50 साल निवासी वार्ड नम्बर 5 चक 14 पीबी सियासर चौगान पुलिस थाना खाजूवाला व अरविन्द कुमार यादव पुत्र सतपाल यादव उम्र 23 साल यादव निवासी 14 पीबी सियासर चौगान पुलिस थाना खाजूवाला के पास एक देशी कट्टा 12 बोर व एक देशी पिस्टल 06 कारतूस बरामद किये गये तथा अवैध हथियार परिवहन मे प्रयुक्त वाहन पिक अप नम्बर आरजे 07 जीडी 4920 को जप्त कर लिया।





