








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक व्यापारी को रुपए उधार देकर उससे उगाही करने के लिए धमकाने के एक मामले में पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग के एक गुर्गे को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी विष्णु साध को चार दिन के इस मामले में दो आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।
सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि को गिर- तार किया है। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि पाबूबारी निवासी गणेश सुथार की दाऊजी रोड पर दो पीरों के पास गणेश ट्रेडिंग कंपनी नाम से फर्म है। पुरानी जेल रोड निवासी दिनेश कोचर ने उससे करीब 16 लाख रुपए का फर्नीचर व अन्य सामान सामान खरीदा। गणेश को व्यापार चलाने के लिए रुपयों की जरूरत थी तो दिनेश ने उसे 36 लाख रुपए दिए। इसके एवज में गणेश से चैक ले लिए और कागजातों पर हस्ताक्षर करवाए। बाद में दिनेश, नयाशहर थाने का हिस्ट्रीशीटर मुकेश बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग का विष्णु साध ने गणेश से अवैध वसूली और उगाही करने के लिए उसे धमकाना शुरू कर दिया। रुपयों के लिए परिवादी गणेश को इतना ज्यादा टार्चर किया कि वह मानसिक रूप से बीमार रहने लगा और उसके परिजन परेशान हो गए। गणेश ने इस्तगासे के जरिये सिटी कोतवाली पुलिस थाने में केस दर्ज कराया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर विष्णु साध को अरेस्ट कर लिया।
सीओ सिटी ने बताया कि आरोपी विष्णु साध को चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में अन्य आरोपी दिनेश कोचर व मुकेश बिश्नोई की तलाश की जा रही है।





