








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। बीते चौबीस घंटों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते प्रदेश के कई कुछ क्षेत्रों में बारिश होने और ओले गिरने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। विभाग के अनुसार, विक्षोभ का असर कम होने से अगले तीन-चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढोतरी दर्ज हो सकती है। इसके बाद मौसम में बदलाव आने के आसार है।
विभाग के अनुसार, 10 व 11 अप्रैल से प्रदेश के दक्षिण पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना है। इसके बाद 13 से 15 अप्रैल के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी और बारिश की संभावना है।





