








जयपुर Abhayindia.com राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का “इंडिया” से गठबंधन हो गया है। इसके साथ ही उन्हें नागौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी भी बना दिया गया है। अब वे इंडिया गठबंधन के तौर पर 27 मार्च को नागौर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस ने नागौर सीट को आरएलपी के लिए खाली छोड़ रखा था।
इससे पहले रविवार को जयपुर में हनुमान बेनीवाल ने नागौर के कांग्रेस विधायकों और प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की। इसमें नेताओं ने खुद हनुमान बेनीवाल को खुद चुनाव लड़ने की सलाह दी थी। नागौर के प्रमुख कांग्रेस नेताओं की बैठक के बाद अब हनुमान बेनीवाल ने नामांकन की तैयारियां शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि नागौर सीट पर हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा गठबंधन और पार्टियां बदलकर 2019 की तरह फिर आमने-सामने लड़ रहे हैं। 2019 में ज्योति मिर्धा कांग्रेस से उम्मीदवार थीं, जबकि हनुमान बेनीवाल एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार थे।





