








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के समीपवर्ती ग्राम पंचायत कावनी गांव में आज एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग में टेंट का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार, श्रीबालाजी टेंट हाउस का गांव में ही गोदाम बना हुआ है। इस गोदाम में आग लगने से 500 कुर्सी प्लास्टिक, 500 रजाई और 500 बिस्तर, 60 बोर्ड डेकोरेशन, डीजे पर्दा, सिलींग वायर लार्डर का पूरा सामान, 50 टेबल सहित अन्य सामान जल गया।आग लगने का पता चलने पर ग्रामवासी, नाल थाना पुलिस व दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए और उस पर काबू पा लिया।





