








बीकानेर Abhayindia.com फाल्गुण कृष्ण पक्ष अष्टमी से लेकर धुलंडी पर्व तक बीकानेर शहर के लोग अपनी अलग ही मस्ती में सरोबार रहते हैंं। अनेक स्थानों, मंदिरों तथा भवनों में विभिन्न तरह के फाग उत्सव के आयोजन का दौर चल रहा है। इसी क्रम में वैष्णव संप्रदाय से जुड़ी धर्मपरायण कांता थानवी के सानिध्य में केसरदेसर सेवगों की गली स्थित थानवीजी की कोटड़ी में मौहल्ले की समस्त महिलाओं द्वारा फूलों की होली के साथ लड्डू गोपाल जी के समक्ष फाग उत्सव का आयोजन किया गया।
फाग उत्सव में बीकानेर जिले की सुप्रसिद्ध भजन गायिका प्रेमलता पणिया ने अपने मधुर कंठ से चंग की थाप के साथ अनेक भजनों की प्रस्तुती दी, जिसे सुनकर कृष्ण भक्त झूम उठे और नृत्य करने लगे। भजनों के साथ चंग की थाप पर विनोद पुरोहित, विनय थानवी ने सहयोग किया। इस दोरान संतोष, नर्बदा, मोनिका, रोनक, गायत्री, ममता, माया, विजयलक्ष्मी, सविता, भावना, मुनिया, चुका, गुड्डा, मटकू, शिल्पा, काशीदेवी, सरोजदेवी, पीहू सहित सैकडों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।





