








Bikaner. Abhayindia.com एमपी कॉलोनी थाना पुलिस द्वारा पिछले पखवाड़े पकड़े गये हनीट्रेप गैंग का एक और करतूत खुल गई है। पुलिस के अनुसार, गैंग के सरगना ओमप्रकाश सोनी और फुसी नायक उर्फ पुष्पा ने कुछ माह पहले जसरासर थाना इलाके के गांव कुचोर निवासी एक युवक को भी अपने जाल में फंसा कर उससे करीब सवा चार लाख रूपये वसूल लिये थे। इस मामले को लेकर थाना पुलिस ने पीडि़त मूलाराम नाई की रिपोर्ट पर फुसी नायक और ओमप्रकाश सोनी को सैंट्रल जेल से प्रॉडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों ने कांड करना कबूल कर लिया और इस कांड में कुचौर निवासी सागर विश्रोई नामक युवक भी इनके साथ शामिल था, जो फिलहाल फरार है।
पुलिस के अनुसार, सागर विश्रोई ने झांसे में लेकर अपने गांव के मूलाराम नाई को गिरोह के सरगना ओमप्रकाश सोनी से मिलवाया, जिसने बहाने से मूलाराम को अपने ठिकाने पर बुलाया जहां पहले से मौजूद फुसी नायक के साथ उसकी विडियो बना ली और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने और विडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे छह लाख रूपये की डिमांड की। हनीट्रेप के जाल में फंसे मूलाराम ने दोनों को करीब सवा चार लाख रूपये भी दे दिये। इस कांड में पुलिस ने फुसी नायक और ओमप्रकाश को प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार पुन: सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। जबकि आरोपी सागर विश्नोई की सरगर्मी से तलाश जा रही है।
इसके अलावा गैंग के उजागर हुए पिछले कांड में शामिल रही मंजू चौधरी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आई है। आपको बता दें कि एमपी कॉलोनी थाना पुलिस ने पिछले पखवाड़े हनीट्रेप गिरोह का पर्दाफाश कर फूसी देवी नायक, ओम प्रकाश सोनी, जितेंद्र उर्फ जीतू सुथार और पृथ्वी दान चारण को गिरफ्त में लिया था। गिरोह ने नजदीक गांव खारा के एक ज्वैलर्स दीनदयाल सोनी को अपने जाल में फंसा कर उससे दो लाख रूपये वसूल लिये थे।
पुलिस के अनुसार, गिरोह में शामिल महिला-पुरुष लंबे समय से बीकानेर में लोगों को अपना शिकार बना रहे थे। बदनामी के डर से लोग मुकदमा दर्ज करवाने से कतरा रहे हैं।





