








Bikaner Abhayindia.com नोखा की जसरासर पुलिस ने हत्या के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने आपसी रंजिश को लेकर साजनवासी निवासी मुनीराम भादू की हत्या की थी।
जसरासर थानाप्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि 24 फरवरी को साजनवासी निवासी प्रेमचंद ने बताया कि मुन्नीराम उनके ताऊ का बेटा था। गांव के बाबूलाल और सुरजा राम का परिवार मुन्नीराम से रंजिश रखते हैं। आरोपी पहले भी मुन्नीराम को जान से मारने की धमकी दे चुके थे। 23 फरवरी को प्रेमचंद और मुन्नीराम मोटर साइकिल लेकर खेत से घर की तरफ आ रहे थे। उसी दौरान बाबूलाल, कपिल, अशोक, राकेश, सुरजाराम और दिनेश ने मोटर साइकिल को रुकवाकर लोहे की पाइप, लाठियों और सरियों से मुन्नीराम के साथ मारपीट की और फरार हो गए। इसके बाद प्रेमचंद्र मुनीराम को पीबीएम अस्पताल लेकर गए। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रेमचंद्र की शिकायत पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में नागौर, बीकानेर, नोखा में छापेमार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में नागौर से साजनवासी निवासी कपिल देव और दिनेश थालोड गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।





