







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले 48 घंटे में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले दो दिन से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने से दिन और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं, 26 व 27 फरवरी को मौसम करवट बदलने जा रहा है। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जयपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में बादलवाही रहेगी तथा बारिश की संभावना है।
बहरहाल, राजधानी जयपुर में बीते चौबीस घंटे के दौरान हुई बारिश से अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। चूरू का अधिकतम तापमान घटकर 25.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर का अधिकतम तापमान घटकर 26.6 डिग्री सेल्सियस और श्रीगंगानगर का अधिकतम तापमान घटकर 24.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।



