बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले के नोखा तहसील के वार्ड संख्या 22 में मकान गिरने से मां-बेटी के दबने की घटना हुए अभी चौबीस घंटे ही नहीं बीते, इसी बीच घटनास्थल के पास ही मलबा हटाते वक्त शनिवार दोपहर में एक मकान और धराशायी हो गया है। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
दरअसल, शुक्रवार को जो मकान धंस गया तो उसमें चार जने दब गए थे, जिनमें तीन जनों को तो शुक्रवार को ही निकाल लिया गया था, जिसमें एक महिला तारा देवी की मृत्यु हो गई। जबकि एक बच्ची को मृत अवस्था में शनिवार को मलबे से निकाला जा सका। बताया जाता है कि मलबे से शव निकालने के दौरान की गई खुदाई के दौरान उसके पास स्थित एक अन्य मकान भी ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। इसका वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है।