जयपुर Abhayindia.com राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने राजस्थान प्रवास के पहले दिन मंगलवार शाम को जयपुर पहुंची। राष्ट्रपति के जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भावभरा स्वागत किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डाॅ. प्रेमचन्द बैरवा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू, दक्षिण-पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग लेफ्टि. जनरल धीरज सेठ सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।