








जयपुर Abhayindia.com कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा चुनाव में उतरने की संभावना तय मानी जा रही हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान सबसे सेफ सीट मानी जा रही है।
आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस और पार्टी के विधायक दल ने भी सोनिया गांधी को राजस्थान के रास्ते राज्यसभा भेजे जाने की पैरवी की है।प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपने-अपने बयानों में कहा है कि सोनिया गांधी को राजस्थान से उम्मीदवार बनाये जाने की आलाकमान से गुज़ारिश की गई है। अगर केंद्रीय नेतृत्व इस आग्रह को स्वीकार करता है तो इससे ख़ुशी की बात और क्या होगी।





