








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए गुरुवार 8 फरवरी को विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग समय बिजली कटौती रहेगी।
बीकेईएसएल के अनुसार, प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक मुक्ता प्रसाद सेक्टर न. 14 से 17 में बिजली कटौती रहेगी।इसी तरह प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक पारीक चौक, कसाईबारी, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुआं, दाउजी मन्दिर रोड, चूनगरों का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, डागा चौक, सिपाईयों का मौहल्ला, भाटियों का चौक, असानियों का चौक, तेलीवाड़ा, चूनगरों का मौहल्ला, सिक्कों का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुआं, सोनगिरी कुआं, जगमग कुआं, रामा मोदी, प्रताप मॉल के पीछे, कसाईबारी, मीट मार्केट का क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।





