Monday, April 29, 2024
Hometrendingपुष्करणा सावा-2024 : शादी का कार्ड दिखाने पर बैंक देगा नोटों की...

पुष्करणा सावा-2024 : शादी का कार्ड दिखाने पर बैंक देगा नोटों की नई गड्डियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पुष्करणा सावा-2024 आगामी 18 फरवरी को है। इस सामूहिक विवाह सावे में शादी करने वाले परिवार को स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की ओर से रमक झमक संस्था के मंच पर नये नोटों की गड्डियां उपलब्ध कराई जाएगी।

रमक झमक संस्‍था के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने बताया कि 18 फरवरी को पुष्करणा सावा में जिन परिवार में शादी है या सावा के निर्धारित कार्यक्रम में यज्ञोपवीत अथवा मायरा है उनके लिये एसबीआई बैंक की ओर से केश विनिमय काउंटर लगाया जा रहा है जिसमें नए नोटों की गड्डियां उपलब्ध कराई जा सकेगी।

ओझा ने बताया कि विवाह, मायरा, खोला व नेग आदि की परम्परा में सावा की रस्मों में नए नोट उपलब्ध होने से परिवार में उमंग व खुशी होती है और इसके लिये स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा हर सावा में रमक झमक मंच पर यह सुविधा दी जाती रही है। इस बार यह केश विनिमय का काउंटर गुरुवार व शुक्रवार को सुबह 10:30 से दोपहर 2 तक उपलब्ध रहेगा।

बैंक के पास उपलब्धता के अनुसार ही नई करेंसी दी जा सकेगी। इसके लिये लिये विवाह वाले परिवार को कुकुंम पत्रिका व आधार कार्ड की फोटो प्रति साथ लानी होगी।

रमक झमक सावा सुविधा केंद्र : पुष्करणा सावा में होने वाली शादियों व यज्ञोपवीत परिवार वालों की सुविधा के लिये शनिवार को नियमित सावा सेवा व सुविधा केंद्र शुरू किया जाएगा। जिसमें शाम 7 से 10 नियमित सेवाएं उपलब्ध रहेगी। मंच पर दी जाने वाली सेवा व सुविधाओं की जानकारी शनिवार को जारी की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular