








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में रविवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर रहा। इसके चलते कई जिलों में हल्की और तेज बारिश हुई है। इस बीच, मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले तीन घंटे में 19 जिलों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन घंटे में जयपुर, नागौर, दौसा, जोधपुर, पाली, अजमेर, सीकर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, टोंक, बाड़मेर, जालोर जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
आपको बता दें कि रविवार को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, सीकर, कोटा, बारां, अलवर, श्रीगंगानगर, नागौर,भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ सहित कई स्थानों पर बारिश हुई है।





