








जयपुर Abhayindia.com लूणकरणसर विधायक व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के खाद्य सुरक्षा से जुड़े तारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए सदन को अवगत कराया की खाद्य सुरक्षा में किसी के नाम हटाए नहीं किए हैं अगर किसी कारण से कोई नाम रह जाता है तो अपील के आधार पर जुड़वा सकता है। सोलहवीं विधानसभा के प्रथम सत्र मे सोमवार को विधानसभा शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली द्वारा घेरने की कोशिश की गई जिस पर कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने पलटवार करते हुए कहा कि तेज गति से काम होंगे, डबल इंजन की सरकार का अहसास होगा।
असल में, विधायक छगनसिंह ने कहा कि वर्तमान जनसंख्या के लिहाज से वंचितों को लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए सरकार क्या कर रही है। इस पर गोदारा का जवाब था, खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के मुताबिक एक सीलिंग तय है। राजस्थान में 4.40 करोड़ की सीमा है। दो करोड 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं मिल रहा है।
कैबिनेट मंत्री गोदारा ने जवाब में बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 29 दिसम्बर को केन्द्रीय खाद्य मंत्री को पत्र लिखकर सीलिंग में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का कहा है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, 2011 की जनसंख्या के आधार पर लाभ दे रहे हैं जबकि अब जनसंख्या काफी बढ़ चुकी है। इसके जवाब में मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय खाद्य मंत्री को पत्र लिखकर सीलिंग में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का कहा है। इसके साथ ही तंज का जवाब दिया-जनता के लिए डबल इंजन सरकार बनी है। सभी काम तेज गति से होंगे। आपको भी जल्द डबल इंजन का अहसास हो जाएगा।





