








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के मौसम में अब बदलाव देखने को मिल रहा है। आसमान में लगातार बादलों का डेरा जमने के बीच अब हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से अगले दो दिन पहाड़ों पर बर्फबारी होगी। इसका असर राजस्थान के मैदानी इलाकों में पड़ेगा। खासतौर से उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा बुलेटिन के अनुसार, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान बर्फबारी की संभावना है।
आईएमडी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर का अनुमान है। वहीं, कुछ राज्यों में बारिश के भी आसार हैं।





