








बीकानेर Abhayindia.com अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रशासन के निर्देशानुसार सभी जिलों में मन्दिरों में विशेष सजावट, विद्युत रोशनी, रंगोली, दीपदान, धार्मिक कार्यक्रम एवं साफ सफाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्रेष्ठ दो मंदिरो का जिला स्तर पर चयन कर सम्मानित करने के निर्देश थे। इसी के तहत बीकानेर जिला स्तर पर जिला कलेक्टर द्वारा श्री बजरंग धोरा धाम का भी श्रेष्ठ मंदिर के रूप में चयन कर 26 जनवरी को सम्मानित किया गया।
समारोह में श्रीबजरंग धोरा धाम के पुजारी आशीष दाधीच का मंत्री सुमित गोदारा व जिला कलेक्टर द्वारा डॉ करणी सिंह स्टेडियम में मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीलक्ष्मीनाथ जी व देशनोक करणी माता मंदिर के पुजारी का भी सम्मान किया गया।





