








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से अभी कुछ दिन और राहत की उम्मीद नहीं है बल्कि इसका असर और बढने जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिन प्रदेश में घने कोहरे के साथ शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बारिश की संभावना भी जताई गई है।
IMD के अनुसार, प्रदेश में 27 व 28 जनवरी तक सर्दी के तेवर तेज होंगे। इसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के चलते 30 जनवरी तक प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान घने कोहरे का भी असर रहेगा।
बहरहाल, प्रदेश में घने कोहरे के चलते हवाई सेवाएं प्रभावित हो रही है। इसके अलावा ट्रेनें भी कई घंटे देरी से चल रही हैं।





