








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत का परचम फहराने के बाद भाजपा अब लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी में जोर-शोर से जुट गई है। इस क्रम में शनिवार को पार्टी की अहम बैठक हुई। इस में चुनाव को देखते हुए अगले तीन महीने की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि काम करते रहो, पार्टी सबको अवसर देती है। मैं पीछे की लाइन में बैठा था। मुझे भी पता नहीं था कि सीएम बनूंगा।
सीएम शर्मा ने कहा कि कहा कि 2014 तक का कांग्रेस का जो भ्रष्टतम राज रहा है। आने वाले लोकसभा चुनावों में उसकी भी याद आम जनता को दिलानी है। उन्होंने पीएम के नौ आग्रह को याद दिलाया और पदाधिकारियों से आह्वान किया कि इन आग्रहों को पूरा करें।
बैठक में कलस्टर के स्तर पर ही नेताओं का प्रवास कार्यक्रम तय करने, नव मतदाता सम्मेलन, स्वच्छता अभियान, राम मंदिर अभियान को लेकर भी चर्चा की गई। इसके अलावा पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करने संचालन समितियों का गठन करने पर भी विचार किया गया।
बैठक में प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अल्का गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, श्रवण सिंह बगड़ी, सी. आर. चौधरी, प्रभुलाल सैनी, बाबा बालकनाथ, पिंकेश पोरवाल, मेयर सौम्या गुर्जर, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, राखी राठौड़, अमित गोयल, पंकज मीणा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।





