Sunday, April 20, 2025
HometrendingBikaner Crime : घर का भेदी ही चुरा ले गया था जेवरात...

Bikaner Crime : घर का भेदी ही चुरा ले गया था जेवरात और लाखों रुपए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर में दो दिन पहले एक बंद मकान में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। असल में, इस मामले में दोहिते ने ही अपने नाना के घर चोरी की। उसने घर से करीब आठ लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। पुलिस ने आरोपी दोहिते बंगला नगर निवासी मुकेश जाट (20) पुत्र राजाराम को गिरफ्तार कर लिया।

मुक्तप्रसाद नगर एसएचओ सुरेश कस्वां ने बताया कि एक जनवरी को सर्वोदय बस्ती निवासी लोकेश लेघा के घर पर चोरी हुई थी। परिवार के सभी लोग कहीं गए हुए थे। रात को नौ बजे वह वापस आए, तब घर के कमरों व अलमारियों ताले टूटे हुए थे। चोर के पदचिन्ह मिलने पर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। डॉग स्क्वायड के संतकुमार नौवीं को लेकर मौके पर पहुंचे। नौवी ने पदचिन्हों को सूंघ कर करीब चार घंटे के भीतर ही आरोपी को खोज निकाला। पुलिस ने बंगलानगर निवासी मुकेश (20) पुत्र राजाराम जाट को हिरासत में लिया। आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात करना कबूल कर लिया। आरोपी परिवादी का रिश्ते में दोहिता है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर लिया गया है। टीम में एसएचओ के अलावा एएसआई फुसाराम, सिपाही संजय, मनोज व अमित शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular