Monday, December 23, 2024
Homeराजस्थानमुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग के डीईओ सस्पेंड

मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग के डीईओ सस्पेंड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। कार्य के प्रति लापरवाही बरतना तथा बिना सूचना गैर हाजिर रहना बारां के डीईओ को महंगा पड़ गया। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर बारां के जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा (डीईओ) राधेश्याम जाट को निलम्बित कर दिया है। मंगलवार को जारी एक आदेश के अनुसार निलम्बन काल में उनका मुख्यालय निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर में रहेगा।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद के दौरान स्थानीय लोगों ने शिक्षा अधिकारी जाट के बारे में कार्य में लापरवाही बरतने और लम्बे समय तक बिना सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित रहने की शिकायत की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने जाट को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद शासन उप सचिव, माध्यमिक शिक्षा ने जाट के निलम्बन के आदेश जारी किए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular