








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा के पहले सत्र में शामिल होने आए विधायकों में से कई विधायक अनूठे अंदाज में पहुंचे। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ सत्र के पहले दिन की शुरुआत नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के साथ की। जयपुर की हवामहल सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य गदा लेकर विधानसभा पहुंचे। इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राजस्थान में कुशासन खत्म हो गया है और राम राज्य की स्थापना हुई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि वे जमीन से जुड़े हुए नेता हैं। उनके साथ में पूरा भाजपा परिवार 36 कौम को लेकर राजस्थान का विकास करेगा। चुनाव परिणाम आने के दूसरे दिन से ही भाजपा ने काम शुरू कर दिया था।
इसी तरह भरतपुर के बयाना से निर्दलीय विधायक रितु बानावत भी अनूठे अंदाज में विधानसभा पहुंची। रितु ट्रेक्टर में बैठकर विधानसभा तक पहुंचीं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश के किसानों को बिजली और पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मैं सदन में किसानों से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाती रहूंगी। वहीं, बीकानेर पश्चिम सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ. बीडी कल्ला को हराने वाले भाजपा विधायक जेठानंद व्यास बाइक पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे।





