Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर जिला सीनियर क्रिकेट में डीडीसीसी ने जेएनवीसीसी को हराया

बीकानेर जिला सीनियर क्रिकेट में डीडीसीसी ने जेएनवीसीसी को हराया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के तत्वावधान में सादुल क्लब क्रिकेट मैदान में चल रही जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मैच में डीडीसीसी ने जेएनवीसीसी को तीन विकेट से हराया।

प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि जेएनवीसीसी पहले खेलते हुए 28 ओवर में 132 रन बनाएं जिसमें अंशुमान ने 26 रन व पंकज विश्नोई ने 24 रन बनाए डीडीसीसी के कुशाल खोडा ने तीन विकेट व हरमीत ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करती हुई डीडीसीसी ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीत लिया। इसमें कुशल खोडा ने 36 रन वह अमित स्वामी ने 34 रन बनाए जेएनवीसीसी के यश बागड़ी ने तीन विकेट व पंकज बिश्नोई ने दो विकेट लिए।

प्रतियोगिता प्रभारी अफरोज खान ने बताया कि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुशाल खोडा को राजस्थान जूनियर टीम के कोच दिनेश बिश्नोई ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस मैच में अंपायर वीरेंद्र चावला व मरुधर सिंह व स्कोरर ताराचंद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular