Monday, February 24, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में फिर चलेगा बारिश का दौर, बढ़ेगा सर्दी का सितम, पश्चिम...

राजस्‍थान में फिर चलेगा बारिश का दौर, बढ़ेगा सर्दी का सितम, पश्चिम विक्षोभ का असर…

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में एक बार फिर बारिश का दौर चल सकता है। कोहरा भी छा सकता है। ऐसा पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 11 दिसम्‍बर से प्रदेश में न‍या पश्चिमी विक्षोभ होने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम के मिजाज में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि अभी सर्दी के तेवर बरकरार है। अब आने वाले दिनों बारिश होने से सर्दी का सितम और बढ सकता है।

विभाग के अनुसार, हिमालय तराई क्षेत्र में बर्फबारी कम होने और विंड पैटर्न में संभावित बदलाव में हो रही देरी के चलते प्रदेश में अभी शीतलहर का दौर शुरू नहीं हुआ है। बहरहाल, प्रदेश में 7 जिलों में बीती रात का पारा 10 डिग्री से कम रहा है।

प्रमुख शहरों का रात का तापमान

संगरिया 7.9

चूरू 7.3

जालोर 8.3

अलवर 10.2,

बाडमेर 11

करौली 11

अजमेर 11.3

भीलवाडा 11.6

धौलपुर 12.8

जोधपुर 10.8

बीकानेर 11.2

बारां 13.3

डूंगरपुर 13.8

फलोदी 14.8

कोटा 15.8

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular