जयपुर Abhayindia.com श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का मर्डर करने वाले शूटर्स की पहचान हो गई है। एक आरोपी का नाम रोहित राठौड़ निवासी मकराना तथा दूसरे का नाम नितिन फौजी है। फौजी हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा। ये दोनों शूटर्स वारदात के बाद से फरार हैं। शूटर्स की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन हुए हैं। बाजार बंद कराए गए हैं। आपको बता दें कि शूटर्स ने मौके पर गोगामेड़ी तक पहुंचाने वाले वैशाली नगर निवासी नवीन सिंह शेखावत की भी गोली मारकर हत्या कर दी। गोगामेड़ी से मिलवाने वाले नवीन को शूटर्स ने गोली क्यों मारी? यह सवाल सुलग रहा है। माना जा रहा है कि सबूत मिटाने के लिए शूटर्स ने ऐसा किया।
इधर, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि वारदात वांटेड रोहित गोदारा की गैंग ने की है। रोहित गोदारा व सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के बीच कुछ वर्षों से व्यक्तिगत रंजिश चल रही थी। अभी तक की जांच में सामने नहीं आया कि किस विवाद के चलते यह वारदात की गई है। शूटरों की तलाश में 200 से अधिक पुलिसकर्मी जुटे हैं। पुलिस ने दोनों शूटर्स की जानकारी देने वालों को पांच-पांच लाख रुपए के इनाम का एलान किया है।
चंदे के बहाने मिलने पहुंचे : वारदात को अंजाम देने वाले शूटर्स वैशाली नगर निवासी नवीन सिंह के साथ चंदा लेने के बहाने गोगामेड़ी से मिलने पहुंचे थे। गोगामेड़ी का नवीन अच्छा परिचित था। इसके चलते गनमैन ने नवीन के साथ आए शूटरों को बिना तलाशी घर के अंदर भेज दिया। घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हुई, जिसमें करीब दस मिनट तक शूटर नवीन की मौजूदगी में गोगामेड़ी से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान एक शूटर्स ने अचानक पिस्टल निकाल गोगामेड़ी के सीने पर गोली मार दी और पलभर में दूसरा फायर नवीन पर कर दिया। इसके बाद भी दोनों शूटर्स ने अंधाधुंध फायरिंग की।
आपको बता दें कि शूटर्स जिस स्कार्पियो से गोगामेड़ी के आवास पर पहुंचे थे, वह घटनास्थल पर ही छोड़ गए। पुलिस ने स्कार्पियो के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि चार दिन पहले ही जयपुर में किराए पर ली थी। शूटर्स ने नवीन सिंह के आधार की फोटो कॉपी दिलवाकर स्कार्पियो को किराए से लिया था। बताया जा रहा है की शूटर्स पहले से नवीन सिंह के संपर्क में थे और चार दिन से नवीन के साथ थे।