Wednesday, April 23, 2025
HometrendingBikaner News : चित्रगुप्त वंशीय सभा का दवात पूजन धूमधाम से सम्पन्न

Bikaner News : चित्रगुप्त वंशीय सभा का दवात पूजन धूमधाम से सम्पन्न

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा बीकानेर का कलम दवात व भाई दूज कार्यक्रम रानीबाजार स्थित सभा भवन में आयोजित हुआ। सभा के संगठन सचिव नवीन माथुर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जुगल किशोर माथुर ने समाज से संगठित होने व कलम की धार के महत्व को समझने का आव्हान किया तथा सामाजिक कुरीतियों को त्यागने की अपील की।

मोटिवेशनल स्पीकर रवि माथुर ने युवाओं को आगे आने व राष्ट्र हित में मतदान करने की अपील की। कलम वितरण धनेश्वर माथुर, डी.एल.एम. एसोसिएट की ओर से किया गया। यम द्वितीया की कथा का वाचन संस्था सचिव जितेंद्र माथुर ने किया। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रीति माथुर, दीपा माथुर, उपासना माथुर व अन्य सदस्य, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय माथुर, परमेन्द्र माथुर उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular