Thursday, January 16, 2025
Homeराजस्थान10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, 79.86 प्रतिशत रहा

10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, 79.86 प्रतिशत रहा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा १०वीं का परिणाम सोमवार दोपहर को जारी कर दिया गया। परिणाम शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने जारी किया। परीक्षा परिणाम 79.86 प्रतिशत रहा। बीते वर्ष की तुलना में इस बार परिणाम एक प्रतिशत बेहतर रहा। अबकी बार लड़कों और लड़कियों का परिणाम लगभग बराबर का रहा है।

शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने बताया कि इस साल १०वीं में कुल 10,81,688 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए। इनमें से 10 लाख 58, 018 ने परीक्षा दी। परिणाम 79.86 प्रतिशत रहा। इनमें छात्राओं का परिणाम 79.95 प्रतिशत, जबकि छात्रों का परिणाम 79.79 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस बार परिणाम एक प्रतिशत बढ़ा है। गत वर्ष 78.96 परिणाम रहा था। सरकारी स्कूलों का परिणाम करीब 77 प्रतिशत रहा है, जो पिछली बार से बढ़ा है। निजी स्कूलों का परिणाम 83.31 प्रतिशत रहा है। इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर बी. एल. चौधरी, बोर्ड सचिव मेघना चौधरी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular