








बीकानेर Abhayindia.Com बीकानेर में 11 kV के दीपावली पूर्व रख-रखाव के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सुबह सात से दस बजे तक बिजली कटौती रहेगी।
बीकेईएसएल के अनुसार, इस दौरान चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्ण विहार, गंगासिंह महाराजा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफ.सी.आई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एम. आर. एफ. टायर शोरूम, भाया होटल, जालू जी की खेड़ी, सरकारी स्कूल के पास, वैलिएंट स्कूल, बडू मार्केट का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।





