








बीकानेर Abhayindia.Com विधानसभा चुनाव-2023 के लिए बीकानेर जिले में आज कई दिग्गज नेताओं ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की ओर से दाखिल किए गए नामांकन को लेकर रही। असल में, कोलायत विधानसभा सीट से भाजपा ने इस बार भी पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की पुत्रवधू पूनम कंवर भाटी को प्रत्याशी बनाया है। जबकि पूर्व मंत्री भाटी खुद यहां से चुनाव में उतरने की इच्छा रखते हैं। लिहाजा आज उन्होंने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसे लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी यदि पुनर्विचार करेगी तो ठीक है नहीं तो जो निर्णय होगा वह सर्वमान्य होगा।
इधर, कोलायत से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी ने समर्थकों के भारी हुजूम के साथ नामांकन दाखिल किया। भाटी यहां से लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं। अबकी तीसरी बार वे अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से भाजप प्रत्याशी जेठानंद व्यास और बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सिद्धीकुमारी ने भी आज ही अपने नामांकन दाखिल किए।





