Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर पुलिस की ईबर रेस्पॉन्स सैल ने धोखाधड़ी के एक मामले में अब तक कुल 2 करोड़ रूपये फ्रीज करवाकर परिवादियों को राहत दिलवा दी है। सैल ने धोखाधड़ी किये गये 72 लाख रूपये में से 70 लाख रूपये 24 घंटे में फ्रीज करवा दिए। बीकानेर में मणिपुरम फायनेंस बैंक से बिना गोल्ड जमा करवाये ही लोन करवा लिया गया।
यह है मामला : 10.10.2023 को शाम 9.30 बजे मनिपुरम फाईनेंस बैंक, आदर्श कॉलोनी, रानी बाजार के ब्रांच मैनेजर विष्णु सोनी ने सीसीआरसी के हेल्पलाईन नम्बर पर कॉल कर सूचना दी कि हमारी ब्रांच के नाम पर किसी अज्ञात फोडस्टर ने सिस्टम हैक करके 72 लाख का लोन लेकर फोड कर लिया सीसीआरसी टीम द्वारा फोड ट्रांजेक्शन से संबंधित जानकारी लेकर साईबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत दर्ज की तथा ब्रांच मैनेजर द्वारा बताये गये चार सस्पेक्टेड अकाउंट को तुरन्त फिज कराया। उक्त खातों से अलग-अलग वॉलेट/मर्चेन्ट में ट्रांसफर हुये जिनसे समन्वय करते हुये सीसीआरसी सैल द्वारा अब तक 70 लाख रूपये होल्ड करवा दिये गये। शेष अमाउंट को होल्ड करवाने का प्रयास जारी है।
टीम का कार्य व भूमिका : पुलिस थाना साईबर में प्रकरण दर्ज होने से पहले ही साईबर रेस्पॉन्स सैल बीकानेर की हेल्पलाईन पर सूचना मिलते ही प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में दीपक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व शिवनारायण चौधरी थानाधिकारी पुलिस थाना साईबर के निकट सुपरविजन में साईबर रेस्पॉस सैल की टीम का गठन किया गया। टीम ने तककीकी कार्य करते हुये व बैंकों से समन्वय बनाते हुये परिवादी के साथ की गई धोखाधडी की राशिको अलग-अलग खातों में व मर्चेंट अकाउंट को होल्ड व डेबिट फिज करवाया जाकर 70 लाख रूपये फ्रिज किये गये। शेष फ्रॉड अमाउंट को ट्रेस व होल्ड करने की प्रक्रिया जारी है।
कार्यवाही करने वाली टीम : सीताराम कानि 1186, रामबक्स कानि 1725, रवीन कानि 1144, सत्यनारायण कानि 2112