बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रमजान के पाक महीने के चलते शहर में अनेक जगहों पर रोजा इफ्तार के आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को घड़सीसर में रोजा इफ्तार का आयोजन रखा गया। घड़सीसर में रब्बानी मस्जिद के पास आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोजेदार और अन्य मौजिज लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर बीकानेरं देहात कांग्रेस के कोषाध्यक्ष कौशल दुग्गड़ ने रोजेदारों के प्रति अपनी अकीदत पेश करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी सौहार्द व भाईचारे की भावना और प्रगाढ़ होती है।
कार्यक्रम में हाजी महबूब भाई, हीरू खां टावरी, रफीक मोहम्मद, जाकिर मोहम्मद, फैज मोहम्मद कोतवाल, सलीम कोतवाल, अल्लारख पठान, पूर्व पार्षद गजानंद शर्मा, मनोज शर्मा, विनीत सामसुखा, बृजमोहन चौधरी आदि ने भी रोजेदारों के पप्रति अपनी अकीदत पेश की।