










Bikaner. Abhayindia.com विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष में 13 अक्टूबर को पवनपुरी स्थित अग्रवाल यूरोलोजी एवं आई केयर केंद्र में निःशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में एम्स दिल्ली से प्रशिक्षित डॉ. चंचल गुप्ता संपूर्ण जांच एवं परामर्श देंगी।
शिविर में चयनित मोतियाबिंद के रोगियों का रियायती दरों पर ऑपरेशन किया जायेगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सामन्यजन में नेत्र रोगों एवं दृष्टिहीनता के बारे में जागरुकता फैलाना है। मोतियाबिंद दृष्टिहीनता के सबसे मुख्य कारणों में से एक है, जिसको जानकारी के अभाव में कुछ लोग पकने का इंतज़ार करते रहते हैं। जबकि नवीन तकनीक द्वारा शीघ्र उपचार बेहतर रहता है।





