








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में विधानसभा चुनाव की गर्माहट अब तेज हो गई है। इस बीच, कांग्रेस की पर्यवेक्षक रंजीत रंजन आज बीकानेर पहुंची। उन्होंने यहां गंगा महल पैलेस में बीकानेर की सातों विधानसभा सीटों के टिकटार्थियों से मुलाकात की। इस दौरान टिकटार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सुबह करीब साढे दस बजे से दोपहर तक टिकटार्थियों की रेलमपेल लगी रही। पर्यवेक्षक रंजीत रंजन एक कमरे में बैठकर टिकटार्थियों से बायोडेटा ले रही थी। इस दौरान क्रमवार मुलाकात का मौका नहीं मिलने से कांग्रेस के कई नेताओं को तीन से चार घंटे तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ गया। अव्यवस्था के आलम के बीच टिकट के कई दावेदार तो उनसे मिले बिना ही रवाना हो गए। खासतौर से ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले जनप्रतिनिधियों को निराशा ही हाथ लगी। कई घंटे इंतजार के बाद भी उनका नंबर नहीं लगा।
बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव लड़ चुके मदन गोपाल मेघवाल, कांग्रेस प्रवक्ता गजेन्द्र सिंह सांखला को भी सहप्रभारी से मिलने के लिए कई घंटे तक इंतजार करना पड़ा। सहप्रभारी से मिलने के लिए पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, मंगलाराम गोदारा, यशपाल गहलोत, कौशल दुग्गड़, मकसूद अहमद, मगन महाराज पाणेचा, अरुण व्यास, लक्ष्मण कड़वासरा, शिवलाल गोदारा, सुनीता गौड़, सुषमा बारुपाल, पिंकी कौशिक, रिद्धकरण सेठिया, शांतिलाल सेठिया सहित अनेक नेता पहुंचे। वहीं, बीकानेर जिले से तीनों मंत्री जिनमें डॉ. बीडी कल्ला, गोविंदराम मेघवाल, भंवर सिंह भाटी नहीं पहुंचे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बताया कि पर्यवेक्षक रंजीत रंजन कल श्रीगंगानगर का दौरा करेंगी।





