बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रमजान के पाक महीने के मौके पर मंगलवार को यहां भुट्टों का बास, लाल क्वार्टर के पास रोजा इफ्तार का आयोजन रखा गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में रोजेदार और अन्य मौजिज लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में कांग्रेस के युवा नेता एवं देहात कांग्रेस के कोषाध्यक्ष कौशल दुग्गड़ ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी सौहार्द व भाईचारे की भावना और प्रगाढ़ होती है। इसके अलावा सामाजिक समरसता का भाव उत्पन्न भी होता है। ऐसे आयोजन समय-समय पर किए जाने चाहिए। कार्यक्रम में दुग्गड़ ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी महबूब अली का अभिनंदन करते हुए रोजेदारों के प्रति अपनी अकीदत पेश की।
कार्यक्रम में सुभाषपुरा मदरसा के मुफ्ती मौलाना सदर, क्षेत्र के कांग्रेस पार्षद शहाबुद्दीन भुट्टा, हाजी उस्मान गनी, उस्मान अली गिरदावर, उरमूल डेयरी के निदेशक नोपाराम जाखड़, हाजी चांद मोहम्मद, टैक्सी यूनियन के नेता महबूब अली, बृजमोहन चौधरी, पूर्व पार्षद हसन अली, राशिद भुट्टा सहित बड़ी संख्या में मौजिज लोग और रोजेदार शामिल हुए।