Tuesday, April 23, 2024
Homeम्हारो बीकानेरआयुर्वेद के विस्तार और जागरूकता का लिया संकल्प

आयुर्वेद के विस्तार और जागरूकता का लिया संकल्प

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। आयुर्वेद के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट की कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक होटल कॉन्टिनेंटल ब्लू में आयोजित की गई। इसमें नई कार्यकारिणी मेंबर्स का गठन किया। इस अवसर पर आयुर्वेद के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने तथ इसके प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया गया।

ट्रस्ट की अध्यक्ष   ने बताया कि कार्यकारिणी के नए सदस्यों में संरक्षक मंडल में नरेश चुग, राजेश चूरा, उपाध्यक्ष शशि चुग, संयुक्त सचिव उषा अग्रवाल, आहार एवं पोषण समन्वयक अर्चना सावनसुखा, इवेंट मैनेजर डॉ. दीपिका व्यास, शैक्षणिक प्रबंधन की जिम्मेदार मोनिका शर्मा को दी गई है। इनके अलावा मुख्य सलाहकार समिति में तीन लोगों को जोड़ा गया है। इनमें जगदीश कोठारी, घनश्याम कल्याणी, सरोज अग्रवाल शामिल हैं।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. विमला धुकवाल ने बताया कि आयुर्वेद के माध्यम से जनसेवार्थ इस ट्रस्ट का गठन किया गया है। इसके तहत रिसर्च, चिकित्सा शिविर, जागरूकता सेमिनार व स्वरोजगार प्रशिक्षण आदि कार्य किये जायेंगे। गत दो वर्षों से हर माह चार शिविर लगाए जा रहे हैं। नाड़ी वैद्या डॉ. प्रीति गुप्ता द्वारा एक सौ से अधिक शिविर लगाए व निशुल्क औषधि का वितरण किया। हर माह एक बीमारी पर जागरूकता सेमिनार भी किये जा रहे है ताकि आयुर्वेद के प्रति लोगों में जागरूकता आये।

ट्रस्ट के संरक्षक राजेश चूरा व ऋतु मित्तल ने ट्रस्ट के कार्यो की सराहना करते हुए इसे जनहितार्थ कदम बताया। मुख्य समन्वयक डॉ. मनमोहन व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में आगामी तीन माह के सेवा कार्यो की रूपरेखा बनाई गई। अंत मे उपस्थित 28 सदस्यों ने ट्रस्ट के सभी पुनीत कार्यो में सहयोग करने की शपथ ली। शैला गुप्ता, चंद्रकला आचार्य, रेनु जोशी, शशि कोठारी, कामिनी कल्याणी, मगन लाल चांडक, मनोज सोनी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular