Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर काइट एसोसिएशन की ओर से यहां कानासर रोड़ पर रेल माता मंदिर के पास हुई ऑल राजस्थान मैदानी काइट प्रतियोगिता में हुए फाईनल मुकाबले में जयपुर की पिंक सिटी काइट क्लब की टीम बाजी मार ले गई जबकि बीकानेर की आरजे 07 काइट क्लब की टीम दूसरे और आमेर काााइटट क्लब की टीम तीसरे नंबर पर रही।
प्रतियोगिता के समापन पर मंगलवार की शाम धोबी तलाई चौक में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीमों को ट्रॉफिया प्रदान की गई।
प्रतियोगिता आयोजन मंडल से जुड़े असलम भाई और पार्षद रफीक ने बताया कि जगत नारायण कल्ला (लालजी) के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में ओम सिंह शेखावत, दौलत प्रेम ज्याणी, जाकिर खां कायमखानी, राजू भाई और बबलू भाई विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
समारोह में बेस्ट पंतगबाज का पुरस्कार जयपुर के मोहसिन को दिया गया जबकि बेस्ट परर्फोमेंस का पुरस्कार इंडियन काईट क्लब को दिया गया। वहीं, प्रतियोगिता में सफल आयोजन के लिये अयूब खान, अकबर भाई, पवन मेहरा, वाजिद अली, खलील अहमद, शकील अहमद, अनिल मिश्र, जीवन कुमार, आजम खां, हसन अली, रणजीत सिंह, होशियार सिंह और मंजूर भाई को पुरस्कृत किया गया। आयोजन कमेटी के असलम भाई ने बताया कि करीब बीस दिन चली प्रतियोगिता में प्रदेशभर की 36 टीमों ने भाग लिया था।