Thursday, January 16, 2025
HometrendingBikaner News : सिंथेसिस के 128 विद्यार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित

Bikaner News : सिंथेसिस के 128 विद्यार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि नीट काऊन्सलिंग के आल इंडिया चतुर्थ राऊण्ड में संस्थान के 12 विद्यार्थियों को फ्रेश सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट हुए हैं जबकि इसके पहले आल इंडिया और राजस्थान के राऊन्ड से 116 विद्यार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित हो चुके हैं।

इस राउण्ड में सबसे टॉप कॉलेज रीतिका चोपड़ा को कोल्हापुर मेडिकल कॉलेज एलोट हुआ है। इनके पिता मुकेश कुमार और माता सरोज देवी है। इनके अलावा सुमन सियाग, कुलदीप बैरवा, हीना प्रजापत, निशा बिश्नोई, दीपिका बेनीवाल, मुस्कान को क्रमशः भीलवाड़ा, सिरोही, उस्मानाबाद, पाली, सिरोही और नांदेड़ के मेडिकल कॉलेज एलोट हुए हैं। आज इन विद्यार्थियों के घर जबरदस्त खुशी का माहौल है। चूंकि इन विद्यार्थियों का डॉक्टर बनने का सपना पूरा होने जा रहा है।

डॉक्टर गोस्वामी के अनुसार अभी तक राजस्थान का स्ट्रे राऊन्ड काऊन्सलिंग बाकी है इसलिए ऐसी संभावना है कि इस अंतिम राऊन्ड के बाद सरकारी एमबीबीएस के लिए चयनित सिंथेसियन्स् की संख्या 132 के लगभग रह सकती है।

डॉ. गोस्वामी के अनुसार आठ विद्यार्थियों को विभिन्न एम्स, पाँच को दिल्ली के मेडिकल कॉलेज, तीन को बीएचयू, पन्द्रह को एसपीएमसी, बारह को एसएनएमसी, बीस को महाराष्ट्र, पन्द्रह को कर्नाटक, चार को पंजाब, तीन को हिमाचल प्रदेश, पाँच को मध्य प्रदेश, छः को छत्तीसगढ़, पाँच को आसाम, आठ को आन्ध्र प्रदेश और अन्य विद्यार्थियों को भारत के विभिन्न प्रदेशों में मेडिकल कॉलेज एलोट हुए हैं।

जिन बच्चों को अभी कॉलेज एलोट हुए है उनका मानना है कि यह करिश्मा संभव हुआ है सिंथेसिस काऊन्सलिंग डिपार्टमेंट के विशेष मार्गदर्शन के कारण। चूंकि कल तक हम सभी विद्यार्थी सरकारी एमबीबीएस नहीं मिलने के कारण निराश थे लेकिन सिंथेसिस के गुरुजन हमें धैर्य बंधाकर हौसला अफजाई कर रहे थे। इसलिए इस सलेक्शन पर सबसे बड़ा श्रेय इस विशिष्ट काऊन्सलिंग को ही जाता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular