








Jaipur. Abhayindia.com राजस्थान में मानसून तंत्र एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 22 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में नया परिसंचरण तंत्र विकसित होने से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां पुन: शुरू हो रही है। शनिवार को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर में हल्की से मध्यम तथा प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।





