Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingबीकानेर के शास्त्री को जयपुर में मिला वैदिक ऋषि सम्मान

बीकानेर के शास्त्री को जयपुर में मिला वैदिक ऋषि सम्मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com आस्‍था सांस्‍कृतिक संस्‍था, जयपुर की ओर से ऋषि पंचमी के अवसर पर सियाराम बाबा की बगीची में हेमाद्रि संकल्‍प, ऋषि अर्चन, तर्पण, दशविध स्‍नान एवं नि:शुल्‍क 21 ब्राह्मण बटुकों का उपनयन संस्‍कार का कार्यक्रम महन्‍त हरिशंकर दास महाराज एवं महेश दत्‍त शर्मा गुरुजी के सान्निध्‍य में सम्‍पन्‍न हुआ।

मन्‍त्री चेतन व्‍यास ने बताया कि इस अवसर पर अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा के सभागार में विभिन्‍न विधाओं के विद्वानों का सम्‍मान समारोह में आशीर्वाद प्रदाता हरिशंकर दास वेदान्‍ती, स्‍वामी बालमुकुन्‍दाचार्य एवं महेशदत्‍त शर्मा गुरुजी ने ऋषियों के मार्ग पर चलने का आहवान किया।

मुख्‍य अतिथि एस. डी. शर्मा, संरक्षक, राजस्‍थान ब्राह्रमण महासभा, जयपुर ने कहा कि ब्राह्मण को अपने संस्‍कार नहीं भूलने चाहिये। आज का दिन हमारे ऋषियों का स्‍मरण करने का दिन है। विशिष्‍ट अतिथि सुरेश मिश्रा, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष, सर्व ब्राह्रमण महासभा ने ब्राहमणों को हमारे ऋषियों के ज्ञान को बचाने का आहवान किया।

सारस्‍वत अतिथि आर. आर. तिवाडी, जिलाध्‍यक्ष, जयपुर कांग्रेस कमेटी ने अपने विचार व्‍यक्‍त किये। समारोह के विशिष्‍ट अतिथि राधेश्‍याम जैमनी, प्रदेशाध्‍यक्ष, राजस्‍थान ब्राहमण महासभा, मंजु शर्मा, महिला प्रदेशाध्‍यक्ष, गौड ब्राह्मण महासभा, डॉ. राजकुमार जोशी, निदेशक, राजस्‍थान संस्‍कृत अकादमी, जयपुर, विजय हरितवाल, प्रदेशाध्‍यक्ष, गौड ब्राह्मण महासभा, धर्मन्‍द्र शर्मा ने अपने विचार व्‍यक्‍त किये।

कार्यक्रम में संस्‍था द्वारा विभिन्‍न विधाओं के विद्वानों का सम्‍मान किया। सम्‍मानित होने वाले विद्वान् प्रमुख हैंं वैदिक पं. शिवदत्‍त जोशी सम्‍मान- ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला बीकानेर के उपप्राचार्य शास्‍त्री पण्डित यज्ञ प्रसाद शर्मा को  वैदिक शिक्षा में उल्लेखनीय कार्य करने तथा सैकड़ों युवाओं को कर्मकांड एवं ज्योतिष के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध करवाकर बहुत बड़ी सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कविता भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में बडी संख्‍या में गणमान्‍य नागरिक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular