







Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में भूखंडों पर कब्जे के मामले लगातार बढ रहे हैं। आए दिन ऐसे मामलों को लेकर धरने व प्रदर्शन भी हो रहे हैं। इस बीच, खतूरिया कॉलोनी में एक बेशकीमती भूखंड पर कब्जे का मामला सामने आया है। परिवादी शिवदान मेघवाल ने बताया कि वे कांग्रेस के नेता है। मैंने खतूरिया कॉलोनी में अपनी भतीजी को एक भूखंड दिया था। उस पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा जमा लिया। कब्जाधारियों को कैबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के रिश्तेदार शह दे रहे हैं। पुलिस की मिलीभगत के चलते इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
मेघवाल ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने प्रशासन को भी अवगत कराया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में हमें मजबूर होकर धरने पर बैठना पडा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसी तरह शिवबाडी क्षेत्र में भी करोडों रुपए की जमीन पर कब्जेधारियों ने जबरन कब्जा जमा रखा है।



