जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की बारिश का तीसरा दौर चल रहा है। बंगाल की खाड़ी में बने नए परिसंचरण तंत्र के चलते मौसम के मिजाज में बदलाव आया है। इस बीच, आज कोटा संभाग में बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां 9 सितंबर को भी जारी रहने की संभावना है। वहीं, 10 सितंबर से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। हालांकि, पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना रहेगी। इसके बाद 13-14 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में एक बार पुनः मानसून सक्रिय होने और कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।