








नई दिल्ली Abhayindia.com केन्द्र सरकार रसोई गैस की कीमतों में कटौती करने के बाद अब पेट्रोल और डीजल को लेकर भी आमजन को जल्द राहत दे सकती है। माना जा रहा है कि त्योहारी और चुनावी सीजन से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की जा सकती है। इसे लेकर सरकार से संकेत भी मिल रहे हैं।
आपको बता दें कि केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक साक्षात्कार में इसके संकेत दिए। पुरी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों को फ्यूल की कीमतें कम करने के प्रयास में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने 4 नवंबर, 2021 में टैक्स को कम करते हुए पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल की कीमत में कटौती की थी। इसके बाद 22 मई, 2022 को सरकार ने फिर टैक्स को कम किया और पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की राहत दी।
इसके अलावा ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों की कटौती संकेत मिले है।
आपको यह भी बता दें कि सरकार ने कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत नहीं दी थी। मई 2022 के बाद से देश में फ्यूल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।





