








जयपुर Abhayindia.com राजधानी में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) एक्टिव मोड पर है। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने रविवार को दो अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। जेडीए की जेसीबी मशीनें मौके पर पहुंचने पर एकबारगी हडकंप सा मच गया। मौके पर जोन 12 में बगरू के पास दहमी कला में वसुंधरा नगर और खोरा बीसल में दीवान नगर नाम से अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक धर्मेंद्र यादव के अनुसार, दोनों जगह कच्ची और ग्रेवल सड़कों का निर्माण चल रहा था। कार्रवाई के दौरान सड़कों को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा भूखंडों की चारदीवारी को भी ध्वस्त किया।





