जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने है लिहाजा राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है। इस बीच, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता वाली कांग्रेस चुनाव समिति ने टिकट के दावेदारों का पैनल तैयार करने के लिये दो-दो नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। इन प्रभारियों की आज घोषणा कर दी गई है।
कांग्रेस की ओर से जारी सूची के अनुसार, बीकानेर के पूर्व व पश्चिम सहित सातों विधानसभा सीटों के लिये रघुवीर मीणा-हरीश चौधरी दावेदारों का पैनल बनाकर प्रदेश को देंगे। इसके अलावा इन दोनों नेताओं को टोंक जिले का प्रभार भी दिया गया है।