








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोसायटी के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने व सोना हड़प लेने के आरोप में छह जनों के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पहला मामला जेल रोड गुजरों का मोहल्ला निवासी हरिकिशन सोनी पुत्र मथुरादास ने दर्ज कराई है कि परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने जय रामसा पीर नाम सोसायटी बनाकर परिवादी से 301400 लाख रुपए और 75 ग्राम सोना हड़प लिया, जो वापस नहीं दिया। इसी तरह परदेशियों की बगेची निवासी निखिल सोनी ने रिपोर्ट दी कि आरोपियों ने रामसा पीर नामक सोसायटी बनाकर 20 हजार रुपए और 74 ग्राम सोना हड़प लिया।
पुलिस ने परिवादियों की रिपोर्ट पर कैलाश सोनी पुत्र इंद्रचंद, इंद्रचंद सोनी पुत्र भंवरलाल, बसंत सोनी पुत्र कैलाश सोनी, विकास सोनी पुत्र कैलाश, सुनील पुत्र इंद्रचंद, तारा सोनी पत्नी कैलाश सोनी निवसी बी सेठिया गली के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





