Tuesday, January 28, 2025
HometrendingBikaner Crime : नाबालिग के मर्डर के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

Bikaner Crime : नाबालिग के मर्डर के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com कोटगेट थाना क्षेत्र के रानी बाजार औद्योगिक इलाके की रोड़ नंबर सात पर बीते पखवाड़े संदिग्ध हालात में मिली नाबालिग की लाश का मामला मर्डर केस में तब्‍दील हो गया। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के अनुसार, किसी आपसी विवाद को लेकर चार युवकों ने पिंटू नामक नाबालिग को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और उसे बेहोशी की हालत में रोड़ पर छोड़ कर भाग छूटे। आस-पास के लोगों ने पिंटू को अचेत हालत में पीबीएम के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस वारदात को लेकर मृतक पिंटू के पिता संत कुमार मिश्र ने जहांगीर, पवन, अंकित और सांवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

वूलन फैक्‍ट्री में मजदूरी करने वाले संत कुमार मिश्र ने बताया कि मेरा लडक़ा पिंटू गत 28 जुलाई की रात फैक्‍ट्री के बाहर खड़ा था। तभी मौके पर आये घड़सीसर निवासी जहाँगीर कोहरी पुत्र रफीक मोहम्‍मद, पवन पुत्र राजाराम विश्नोई निवासी पिथरासर हाल निवासी घड़सीसर, अंकित पुत्र बजरंग विश्नोई निवासी जेगला हाल निवासी घडसीसर और सांवर लाल पुत्र फूलाराम विश्नोई निवासी पिथरासर हाल निवासी घडसीसर वगैरा मोटर साईकिल पर आये और पिंटू को अपने साथ बैठाकर ले गये। अगले दिन पिंटू फैक्‍ट्री में नहीं दिखा तो मैंने लेबर इंचार्ज नसरूदीन से पूछा उसने बताया कि जहांगीर, पवन, सांवर लाल, अंकित वगैरहा पिंटू को कल रात को लेकर गये थे। फिर कुछ देर बाद में फैक्‍ट्री में पुलिस आई तब हमें पता चला कि मेरा लडक़ा रोड नंबर सात पर अचेत अवस्था में मिला था जो अस्पताल में लेकर गये तो वहाँ पर मृत घोषित कर दिया। तब मैने जहाँगीर वगैरा से पूछा तो उन्होंने बताया कि पिन्टू बीमार हो गया था, उसकी बातों पर विश्वास करके मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

परिवादी ने बताया कि घटना के दो दिन बाद मुझे पता चला कि चारों जनों ने मेरे लडक़े को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा और उसका वीडियो भी बना लिया। इस खुलासा होने पर चारों जनों ने मेरे से माफी मांगी और राजीनामा कर मामला दबाने का प्रयास किया। कोटगेट थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular