Tuesday, April 22, 2025
HometrendingRPSC : वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत गणित विषय की विचारित...

RPSC : वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत गणित विषय की विचारित सूची जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत ग्रुप-डी मे सम्मिलित विषय गणित की विचारित सूची जारी कर दी गई है। इसमें टीएसपी क्षेत्र के 15 तथा नॉन टीएसपी क्षेत्र के पदों के विरूद्ध 905 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए अस्थाई रूप से विचारित सूची में शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि इस परीक्षा के तहत प्रथम प्रश्न-पत्र सामान्य ज्ञान की परीक्षा 29 जनवरी 2023 तथा गणित विषय की परीक्षा 26 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई थी।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषय के लिए टीएसपी क्षेत्र के 244 तथा नॉन टीएसपी क्षेत्र के 1369 पद विज्ञापित किए गए थे। लिखित परीक्षा के परिणाम स्वरूप पदों की संख्या अनुसार अभ्यर्थी न्यूनतम उतीर्णांक प्राप्त नहीं कर पाए हैं। परीक्षा में सामान्य ज्ञान का प्रश्न-पत्र 200 अंकों का तथा संबंधित विषय का प्रश्न-पत्र 300 अंकों का था।

सचिव ने बताया कि संबंधित सेवा नियमानुसार परीक्षा के प्रथम एवं द्वितीय प्रश्न-पत्र दोनों में न्यूनतम उतीर्णांक 40-40 प्रतिशत निर्धारित है। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांगजन को 5 प्रतिशत की छूट देय है। इसी प्रकार भूतपूर्व सैनिकों को नियमानुसार अधिकतम (5$5) प्रतिशत की छूट भी दी जाती है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular